नई दिल्लीःदक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित सब्जी मंडी में कोरोना केस पाए जाने के बाद से सब्जी मंडी को महरौली टर्मिनल में शिफ्ट कर दिया गया है. जिसके बाद से यहां आने वाली सभी बसों की सर्विस कुतुब मीनार बस स्टॉप से शुरू की गई है.
महरौली टर्मिनल को कुतुब मीनार बस स्टॉप पर शिफ्ट किए जाने से यात्री परेशान - महरौली सब्जी मंडी शिफ्ट
महरौली टर्मिनल जाने वाली बसों की सर्विस को अब कुतुब मीनार बस स्टैंड से शुरू की किया गया है. यहां बसों की सर्विस और यात्रियों के लिए व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
महरौली टर्मिनल
वहीं बसों की सर्विस और यात्रियों के लिए व्यवस्था ठीक नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम जब कुतुबमीनार बस स्टैंड पहुंची, तो यात्रियों ने बताया कि यहां बसों की सर्विस पूरी तरह से गड़बड़ाई हुई है.
लोगों ने बताया कि महरौली में रहने वाले और मार्केट में खरीददारी करने वाले लोगों को आने-जाने में करीब 2-4 किलोमीटर तक पैदल ही चलना पड़ता है. जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.