नई दिल्ली:भारत में चीन के खिलाफ विरोध लगातार जारी है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पूरी दिल्ली में चीन का विरोध किया है. महरौली से विधायक नरेश यादव ने वसंत कुंज इलाके में चीन का पुतला जलाया और चाइनीज सामान को तोड़ा. उन्होंने अमर जवान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
AAP विधायक का चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
महरौली विधानसभा के वसंत कुंज इलाके की आम आदमी पार्टी से यहां के विधायक नरेश यादव ने चाइना के खिलाफ प्रदर्शन किया. समर्थकों ने चाइनीज टीवी को यहां तोड़ा साथ ही चाइनीस मोबाइल को भी आग के कुंड में डाल दिया और चाइना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी साथ ही 2 मिनट का मौन भी रखा.
दिल्ली के आम आदमी पार्टी ऑफिस पर भी दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने आज चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया है. आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चीन के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है.