नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोना मामलों की संख्या राजधानी में 15 हजार से ऊपर के आंकड़े को भी पार कर गया. जिससे दिल्ली प्रशासन और अधिक मुस्तैद हो गया है.
इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थानीय पार्षद आरती यादव संक्रमण की जगहों पर हर रोज सैनिटाइजेशन का काम करा रही है ताकि वहां रहने वाले लोग कोरोना से सुरक्षित रहें.