दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खबर का असर: महरौली-बदरपुर सड़क ठीक होने से लोगों ने ली राहत की सांस - प्रशासन की उदासीनता

दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है जहां पहले प्रशासन की उदासीनता के चलते यहां महरौली-बदरपुर रोड कई किलोमीटर तक खुदी होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था अब इस सड़क को ठीक कर दिया गया है.

Mehrauli-Badarpur road reconstructed by the administration
महरौली-बदरपुर सड़क ठीक होने से लोगों ने ली राहत की सांस

By

Published : Oct 4, 2020, 6:14 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है जहां पहले महरौली-बदरपुर रोड की मुख्य सड़क एक साइड से कई किलोमीटर तक खुदी हुई थी. जिसके कारण इस सड़क की चौड़ाई कम हो गई थी. खुदाई होने के बाद मरम्मत न होने से इस सड़क की हालत जर्जर बनी हुई थी और यहां दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता जा रहा था. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.

महरौली-बदरपुर सड़क ठीक होने से लोगों ने ली राहत की सांस

बता दें कि इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब इस सड़क को ठीक कर दिया गया है.

लोगों ने ली राहत की सांस

बता दें इस बदरपुर और महरौली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में काफी भारी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है सड़क की हालत जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था अब इस सड़क के ठीक होने से लोगों को सफर तय करने में काफी आसानी हो रही है और लोग राहत की सांस लेते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details