दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Mehrauli Archaeological Park: आधुनिक सुविधाओं से लैस महरौली स्थित पुरातत्व पार्क लोगों के लिए तैयार - लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना

महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क को बेहद खूबसूरत तरीके से तैयार किया है. इस पार्क में फाउंटेन और कृत्रिम झरने लगे हैं, जो रात के समय मे बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ता है. इस पार्क को DDA ने डेवलप किया है.

महरौली स्थित पुरातत्व पार्क लोगों के लिए तैयार
महरौली स्थित पुरातत्व पार्क लोगों के लिए तैयार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 11:03 PM IST

महरौली स्थित पुरातत्व पार्क लोगों के लिए तैयार

नई दिल्ली: दिल्ली जैसे मेट्रो सिटी, जहां लोगों की भागदौड़ भरी जिंदगी है. वहीं एक पल चैन की सांस और सुकून भरी जिंदगी के लिए शुक्रवार को दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना और केंद्रीय राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी ने बड़ा तोहफा दिया. दरअसल, उपराज्यपाल ने दिल्ली वालों को लिए एक बेहद खूबसूरत पार्क दिया है. उन्होंने बताया कि इसको लगभग 7 महीने मे DDA ने तैयार किया है. इसमें दिल्ली नगर निगम, जल बोर्ड और ASI का भी सहयोग रहा है. ऐसे ही कुछ और पार्क दिल्ली वालों को और जल्द मिलेगा.

महरौली स्थित पुरातत्व पार्क को बेहद खूबसूरत बनाया गया है. कई एकड़ में फैले इस पार्क को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने बेहद खूबसूरत तरीके से तैयार किया है. हरे भरे इस पार्क में एक तरफ मुगलकाल के कई ऐतिहासिक इमारत, जो खंडहर हो रही थी उसको ठीक किया गया है. साथ ही यहां एक बड़ी सी झील थी जिसके बीच खूबसूरत फाउंटेन लगाए गए हैं. साथ ही कृत्रिम झरने भी बनाए गए हैं.

रंग बिरंगी लाइटों से सजा पार्क:आर्कियोलॉजिकल पार्क में ऐतिहासिक इमारत एवं झील को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. इसके साथ ही यहां एक रेस्टोरेंट भी खोला गया है, ताकि जब दिल्लीवासी यहां सुकून के लिए आएं तो खाने पीने का सामान मिल जाए. बता दें कि यहां से कुतुबमीनार बहुत ही पास है, जो रात के समय यहां से बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ता है. प्रदेशवासी यहां समस्त परिवार के साथ बिलकुल शांत वातावरण और शुद्ध हवा में घूमने के लिए आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details