नई दिल्ली:दिल्ली में दवाई, वैक्सीन, इंजेक्शन, ऑक्सीजन जैसी चीजों के लिए हाहाकार मचा है. सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. ऐसे में दक्षिणी दिल्ली इलाके से दवाइयों को बेहद गलत तरीके से डिस्पोज करने का मामला सामने आया है. सभी दवाइयां दिल्ली गर्वमेंट सप्लाई की है. हालांकि यह दवाइयां कोरोना की नहीं हैं. लेकिन फिर भी दवाइयों की वैलिडिटी अभी बाकी है. उससे पहले ही हजारों दवाई की शीशियों को बेहद लापरवाही से जंगलो मे फेंका गया है.
काले पन्नी में बांधकर किया गया डंप
दवाइयों के शॉर्टज को लेकर दिल्ली में हाहाकार मचा है, ऐसे में यह तस्वीर हैरान कर देने वाली हैं. महरौली गुड़गांव रोड पर रिज के इलाके में दिल्ली सरकार सप्लाई वाली हजारों दवाइयों की शीशी और टैबलेट ऐसे ही खुले में फेंक दी गई हैं. इन दवाइयों को काले पन्नी में बांधकर यहां डंप किया गया है. ताकि किसी की नजर इन दवाइयों पर ना पड़े. लेकिन दवाइयां इतनी ज्यादा थीं कि वह यहां पर चारों तरफ बिखरी हुई हैं.