नई दिल्ली :दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने सोमवार को मालवीय नगर वार्ड का दौरा किया. इस मौके पर मालवीय नगर विधानसभा से विधायक सोमनाथ भारती, दक्षिणी जॉन की डीसी एंजेल भाटी, स्थानीय निगम पार्षद लीना कुमार समेत आरडब्ल्यूए मेंबर्स मौजूद रहे. बता दें कि दिल्ली नगर निगम में जब से डॉ.शैली ओबेरॉय ने मेयर पद का कार्यभार संभाला है तब से मेयर शैली ओबेरॉय दिल्ली के कई इलाकों में दौरा करते हुए नजर आती है. जहां-जहां उन्हें कमियां दिखती है वहां पर शक्ति से कार्रवाई के आदेश दिए जाते हैं.
आज दिल्ली के मालवीय नगर वार्ड में कई किलोमीटर पैदल चलकर उन्होंने दौरा किया. इस दौरान जहां-जहां उन्हें समस्या दिखाई दी. उन्होंने अधिकारियों को सख्ती से उनका पालन करने के लिए और जल्द उन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए. खुद मौके पर मौजूद सोमनाथ भारती ने मेयर शैली ओबेरॉय को कई ऐसी समस्याओं को दिखाया जो पिछले कई वर्षों जस के तस बनी हुई है, जो पहले नगर निगम के कार्यक्षेत्र में आता था. पहले नगर निगम में बीजेपी की सरकार थी.