नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र (Deoli assembly constituency) के 4 वॉर्डों में से 2 बीजेपी और 2 से आप वार्ड के नतीजे आ चुके हैं. देवली विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 161 से बीजेपी की अनीता सिंघल ने जीत दर्ज की है तो वहीं वार्ड नंबर 163 से बीजेपी के चंदन चौधरी विजयी रहे हैं, जबकि वार्ड नंबर 164 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चौहान ने जीत दर्ज की.
चंदन चौधरी ने जीत का श्रेय जनता को दिया : बीजेपी की प्रत्याशी अनीता सिंघल ने बताया कि वह पिछली बार भी निगम पार्षद रही थीं और इस बार भी जनता ने उन्हें भरोसा दिया है और इस बार और दोगुनी तेजी के साथ कार्य करूंगी. बीजेपी के प्रत्याशी चंदन चौधरी ने बताया कि यह जीत उनके क्षेत्र की जनता की जीत है. पिछली बार भी कम मार्जिन से हारे थे, लेकिन इस बार उनकी जीत हुई है. वह इस जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को देते हैं पार्टी नेतृत्व को देते हैं.