दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव परिणाम : देवली विधानसभा क्षेत्र के 2 वार्ड में आप तो 2 वार्ड में बीजेपी ने जीत दर्ज की - Deoli assembly constituency

देवली विधानसभा क्षेत्र (Deoli assembly constituency) से एमसीडी चुनाव के 4 वार्ड के परिणाम आए हैं जिनमें 2 वार्ड में आप तो 2 वार्ड में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वार्ड नंबर 161 से बीजेपी से अनीता सिंघल और वार्ड नंबर 163 से बीजेपी के चंदन चौधरी ने जीत दर्ज की है. आप की वार्ड नंबर 162 से ज्योति कोहली और 164 से इसी पार्टी के प्रेम चौहान ने जीत दर्ज की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 7, 2022, 1:42 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र (Deoli assembly constituency) के 4 वॉर्डों में से 2 बीजेपी और 2 से आप वार्ड के नतीजे आ चुके हैं. देवली विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 161 से बीजेपी की अनीता सिंघल ने जीत दर्ज की है तो वहीं वार्ड नंबर 163 से बीजेपी के चंदन चौधरी विजयी रहे हैं, जबकि वार्ड नंबर 164 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चौहान ने जीत दर्ज की.

चंदन चौधरी ने जीत का श्रेय जनता को दिया : बीजेपी की प्रत्याशी अनीता सिंघल ने बताया कि वह पिछली बार भी निगम पार्षद रही थीं और इस बार भी जनता ने उन्हें भरोसा दिया है और इस बार और दोगुनी तेजी के साथ कार्य करूंगी. बीजेपी के प्रत्याशी चंदन चौधरी ने बताया कि यह जीत उनके क्षेत्र की जनता की जीत है. पिछली बार भी कम मार्जिन से हारे थे, लेकिन इस बार उनकी जीत हुई है. वह इस जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को देते हैं पार्टी नेतृत्व को देते हैं.

देवली विधानसभा क्षेत्र के 2 वार्ड में आप तो 2 वार्ड में बीजेपी की जीत

ये भी पढ़ें : -MCD पर चली केजरीवाल की झाड़ू, AAP ने BJP को पछाड़ा

आप के प्रेम चौहान ने जीत के बाद बीजेपी पर साधा निशाना:देवली विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश जारवान की पत्नी ज्योति कोहली ने वार्ड नंबर 162 से जीत दर्ज की है जबकि वार्ड नंबर 164 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चौहान की जीत दर्ज हुई है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चौहान की जीत के बाद कहना है कि जनता ने उन्हें फिर से जीत दिलाई है, जनता के साथ रहेंगे और जो भी विकास कार्य रुके हुए थे वह तेजी के साथ करेंगे. प्रेम चौहान ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जो भी आरोप लगाए हैं सभी बेबुनियाद हैं और जनता ने इसका जवाब दे दिया है.

ये भी पढ़ें : - आरबीआई ने 0.35 फीसदी बढ़ाया रेपो रेट, आम आदमी को झटका, बढ़ेगी EMI

ABOUT THE AUTHOR

...view details