दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कटवारिया सराय में MCD ने बिना किसी नोटिस के 5 मंजिला मकान को किया ध्वस्त - Corona era

दिल्ली के कटवारिया सराय में एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए 5 मंजिला मकान गिरा दिया. एमसीडी का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई है. जबकि पीड़ित महिला का कहना है कि उनको कोई आदेश नहीं दिया गया और ना ही कोई नोटिस दिया गया है.

MCD demolishes 5-storey house at Katwaria inn without notice
बिना किसी नोटिस के एमसीडी ने गिरा दिया 5 मंजिला मकान

By

Published : Jul 13, 2020, 8:58 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कटवारिया सराय में एमसीडी ने 5 मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया. मकान में रह रही महिला ने जब इसका विरोध किया तो एमसीडी का कहना है कि उसके पास हाईकोर्ट का आदेश है और हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही उसके घर को ध्वस्त किया जा रहा है.

बिना किसी नोटिस के एमसीडी ने गिरा दिया 5 मंजिला मकान, लगा आरोप

ईटीवी भारत की टीम ने वहां पहुंच कर मकान में रह रही पीड़ित महिला से बातचीत की. महिला का कहना है कि पहले भी तोड़ने के लिए कई बार एमसीडी की टीम आई थी. लेकिन तोड़ नहीं पाई और जो मकान तोड़ा जा रहा है, इसके लिए कोई भी आदेश या कोई भी नोटिस नहीं दिया गया है. बिना नोटिस दिए ही मकान को तोड़ा जा रहा है. महिला का कहना है कि इस कोरोना काल में तो उसका घर टूट गया, अब वह महिला कहां जाए. स्थानीय प्रधान का भी मानना है कि महिला के पति की मौत बहुत पहले हो गई थी. महिला विधवा है और उसे किसी तरीके से न्याय मिल जाए इसके लिए भी लगातार गुहार लगा रहे हैं.

नहीं दिखाया स्टे ऑर्डर

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 50 गज में मकान बहुत पहले बनाया गया था और जितनी मेहनत की कमाई थी. इस मकान को बनाने में लगा दी गई थी. एमसीडी एक ही झटके में मकान को गिरा कर ध्वस्त करने पर आमादा है. एमसीडी का कहना है कि हाईकोर्ट से ऑर्डर लाए हैं, लेकिन पीड़िता का कहना है कि हाईकोर्ट ने अभी तक कोई भी ऑर्डर नहीं दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details