दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पार्षद वेद पाल ने आया नगर के बाबा मंगल दास पार्क का कायाकल्प किया - आया नगर का बाबा मंगल दास पार्क

आया नगर के बाबा मंगल दास पार्क को स्ठानीय निगम पार्षद वेद पाल ने खास तरह से डेवलप कराया है. इसमें बांस के कॉटेज बनवाए गए हैं, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं.

Mangal Das Park Aaya Nagar
आया नगर का बाबा मंगल दास पार्क

By

Published : Jul 4, 2020, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: आया नगर के एक पार्क को एमसीडी ने कुछ इस तरह बनाया है, जिसकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करती है. ये आया नगर का बाबा मंगल दास पार्क है. कुछ साल पहले इस पार्क की हालत बेहद खराब थी. यहां बैठना तो दूर, गंदगी की वजह से लोगों का इसके पास से गुजरना भी मुश्किल हो जाता था.

पार्षद वेद पाल ने किया पार्क का डेवलपमेंट

स्थानीय निगम पार्षद वेद पाल ने इस पार्क को डेवलप करने का बीड़ा उठाया. इसमें बांस से बने कॉटेज बनवाए गए. साथ ही इस पार्क की सफाई कराई गई. अब लोग यहां मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए आते हैं. खासतौर पर महिलाओं और बच्चों का ये पार्क काफी पंसदीदा बन गया है.

वहीं इलाके के बुजुर्ग यहां हर रोज शाम को अपने हमउम्र दोस्तों के साथ बैठकर अच्छा वक्त बिताते हैं. निगम पार्षद ने बताया कि आने वाले दिनों में सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिए इस पार्क में और काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details