दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीला पंजा हर तरफ सर्दी में बरपा रहा कहर, अब सैनिक फार्म में चला MCD का बुलडोजर - MCD bulldozer

Demolished illegal construction: दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में रविवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान एमसीडी ने एक ही दिन में कई अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया.

अब सैनिक फार्म में चला MCD का बुलडोजर
अब सैनिक फार्म में चला MCD का बुलडोजर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2024, 3:51 PM IST

अब सैनिक फार्म में चला MCD का बुलडोजर

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम (एमलीडी) का पीला पंजा मौजूदा समय में दिल्ली के कई इलाकों में चल रहा है. चाहे वह अनऑथराइज्ड कॉलोनी हो या फिर पोस्ट कॉलोनी. जहां भी अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन चल रहा है वहां एमसीडी लगातार डिमोलिशन ड्राइव चला रही है. रविवार को दक्षिणी दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में डिमोलिशन की कार्रवाई की गई. यह इलाका बेहद पॉश माना जाता है. हालांकि, इस इलाके में हर तरह के कंस्ट्रक्शन कार्य पर रोक लगी थी, लेकिन पुलिस और एमसीडी अधिकारियों के साठ गांठ से यहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था.

सैनिक फार्म में दर्जनों फार्म हाउस पर एमसीडी का बुलडोजर चला. फिर चाहे दीवार हो या बिल्डिंग, कहीं पर भी नए कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा, उसको एमसीडी जमींदोज कर दिया. इस डिमोलिशन ड्राइव से लोगों को दोहरा नुकसान झेलना पड़ रहा है. बिल्डिंग बनाने के लिए लोग लाखों करोड़ खर्च करते हैं. अधिकारियों को पैसे खिलाकर अवैध रूप से मकान बना लेते हैं, लेकिन इतना होने के बाद एमसीडी उसे तोड़ देती है.

जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली में कई दिनों से लगातार एमडी डिमोलिशन ड्राइव चला रही है. पहले छतरपुर इलाके में भट्टी कलां के कई फार्म हाउस को तोड़ा गया, उसके बाद अब सैनिक फार्म में तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है. कुल मिलाकर बात करें तो एमसीडी के इस कार्रवाई से जिनकी संपत्ति तोड़ी जा रही है उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. आरोप यह भी हैं कि डिमोलिशन से पहले एमसीडी द्वारा किसी तरह का कोई नोटिस भी नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details