नई दिल्ली: साउथ एमसीडी के सभी स्कूलों में अब मिथिला चित्रकला सिखाई जाएगी. निगम कि मेयर अनामिका मिथलेश ने ये फैसला लिया है. कहा गया कि कला को प्रोत्साहन देने से छात्रों को इस प्राचीन कला को सीखने का अवसर मिलेगा. साथ ही उन कलाकारों को रोजगार मिलेगा जो इस में निपुण हैं.
साउथ MCD के स्कूलों में सिखाई जाएगी मिथिला चित्रकला, मेयर ने लिया फैसला
निगम कि मेयर अनामिका मिथलेश ने ये फैसला लिया है. कहा गया कि कला को प्रोत्साहन देने से छात्रों को इस प्राचीन कला को सीखने का अवसर मिलेगा.
अनामिका ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम मिथिला चित्रकारों को स्वावलंबी बनाने के लिए सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रों को इन कलाकारों द्वारा मिथिला चित्रकारी सिखाने की योजना बनाएं. उन्होंने कहा कि हरिनगर वार्ड और उसके आसपास के क्षेत्रों में ऐसे कई परिवार हैं जो मिथिला चित्रकारी में निपुण हैं और आर्थिक रूप से वे उसी पर आश्रित हैं.
मेयर ने कहा कि हमारे यह प्रयास हैं कि ऐसे प्रतिभावान कलाकारों को आगे लाएं और मुख्यधारा से जोड़ें. उन्होंने कहा कि मिथिला चित्रकारी बिहार की मुख्य लोक कला है और विश्वभर में काफी प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा कि अब इससे स्कूलों में सिखाया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि कलाकार मास्क, गमलों, मिट्टी के बर्तनों आदि पर सुन्दर चित्रकारी करते हैं. निगम अपने कार्यालयों और विद्यालयों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए इस मिथिला पेंटिंग का उपयोग कर सकती है.