CBI बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी भीषण आग, सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी कर्मचारी - दिल्ली खबर
दिल्ली के लोधी रोड इलाके में CGO कॉम्प्लेक्स स्थित CBI बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लग गई. हालांकि बिल्डिंग से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल की आठ गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत पर बाद आग पर काबू पा लिया है.
![CBI बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी भीषण आग, सुरक्षित बाहर निकाले गए सभी कर्मचारी Massive fire broke out in the basement of CBI building delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13091786-744-13091786-1631873694004.jpg)
CBI बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी भीषण आग
नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के लोधी रोड इलाके में CGO कॉम्प्लेक्स स्थित CBI बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद बिल्डिंग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल की आठ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत पर बाद आग पर काबू पा लिया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के डिविजनल ऑफिसर एसके दुआ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.