दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में फ्रंटलाइन वर्कर्स को बांटे गए मास्क - डिफेंस कॉलोनी फ्रंटलाइन वर्कर्स

दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी (masks distribution in defense colony) में फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers in Defense Colony) को आरडब्ल्यूए, रोटरी क्लब और निगम पार्षद की तरफ से मास्क बांटे गए.

masks distributed to frontline workers of defense colony delhi
डिफेंस कॉलोनी में बांटे गए मास्क

By

Published : May 27, 2021, 4:18 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके (masks distribution in defense colony) में आज निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक (Corporation Councilor Seema Bhupendra Malik), डिफेंस कॉलोनी थाने के एसएचओ जितेंद्र मलिक (Defense Colony Police Station SHO Jitendra Malik) और रोटरी क्लब (Defense Colony Rotary Club) की तरफ से फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers in Defense Colony) को मास्क बांटे गए.

फ्रंटलाइन वर्कर्स को बांटे गए मास्क

निगम पार्षद सीमा भूपेंद्र मलिक (Corporation Councilor Seema Bhupendra Malik) ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline workers in Defense Colony) सबसे आगे रहते हैं. बिना डरे लोगों की सेवा करते हैं, इसलिए इनका सहयोग करना हम सबकी जिम्मेदारी है. इस दौरान रोटरी क्लब (Defense Colony Rotary Club) और रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (Defense Colony Residence Welfare Association) के सहयोग से 1000 मास्क बांटे गए.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस की गांधीगिरीः लोगों को दे रही गुलाब और मास्क

रोटरी क्लब सदस्य शालिनी (Rotary Club member Shalini Madwana) ने बताया कि आज सबसे ज्यादा आगे आकर फ्रंटलाइन वर्कर (Frontline workers in Defense Colony) काम कर रहे हैं. इस कोरोना महामारी में कई वर्कर्स ने जान भी गंवाही है, इसके बावजूद ये लोग डटे हुए हैं, इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम इन वर्कर्स के लिए कुछ करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details