नई दिल्ली: देशभर में रक्षाबंधन और तीज के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं. इस वर्ष रक्षाबंधन की तिथि को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है कि 30 अगस्त को है या 31 अगस्त को. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष रक्षाबंधन का शुभ मुहुर्त्त 30 अगस्त को रात्रि 9:01 बजे के बाद का रहेगा. 31 अगस्त को सुबह पूर्णिमा तिथि 7:05 बजे तक रहेगी. इसलिए रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को उदय कालीन तिथि प्रात: काल में इस बार मनाना शुभ है. रात्रि काल में इस त्योहार को मनाना नियम विरुद्ध रहेगा. रक्षाबंधन और तीज को लेकर दिल्ली में तैयारियां शुरू हो चुकी है.
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रक्षाबंधन और तीज के त्यौहार को देखते हुए एग्जीबिशन लगाया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसीपी नीरज टोकस ने शिरकत की. ग्रेटर कैलाश में महिलाओं ने खूबसूरत स्टॉल लगाए हैं. रॉयल प्लाजा प्रदर्शनी में उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका दिया गया है. इस एग्जीबिशन में 50 से अधिक ब्रांड ने अपना स्टॉल लगाया है. यहां कई सालों से एग्जीबिशन लगाया जाता है.