दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने फ्री में बांटे मास्क - Badarpur Legislative Assembly

दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर इलाके में स्थित मार्केट एसोसिएशन के लोगों द्वारा फ्री में मास्क बांटे गए. साथ ही लोगों के हाथों को सेनेटाइज कराया गया.

market-association-distributed-masks-for-free-due-to-corona-virus
मार्केट एसोसिएशन

By

Published : Mar 19, 2020, 7:40 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का संकट छाया हुआ है. जहां इसके रोकथाम के लिए सरकारी एजेंसियां लगातार लगी हुई हैं, वहीं अब सामाजिक लोग भी इसके रोकथाम के लिए सामने आते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर इलाके में स्थित मार्केट एसोसिएशन के लोगों द्वारा फ्री में मास्क बांटे गए. लोगों के हाथों को सेनेटाइज कराया गया.

मार्केट एसोसिएशन के लोग फ्री में बांट रहे मास्क

फ्री में बांटा गया मास्क

जैतपुर इलाके में स्थित मार्केट के लोगों के द्वारा फ्री में मास्क बांटे गए. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मास्क लिए. मार्केट से जुड़े लोगों का कहना है कि हम लगातार मास्क बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह क्रम लगातार जारी रहेगा. मार्केट से जुड़े सरजीत चौकन ने बताया कि हम लगातार मास्क बांट रहे हैं.

बरती जा रही सतर्कता

क्योंकि कोरोना की वजह से दुकानों पर मास्क की कीमत तीगुनी, चौगुनी हो गई है. आपको बता दें देशभर में कोरोना का साया छाया हुआ है वहीं दिल्ली भी इसके चपेट में आ चुकी है, जिसको लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details