नई दिल्ली: सीलिंग का जिन्न आज भी दिल्ली के लोगों को सता रहा है. दुकानदार सीलिंग शब्द सुनकर डर जाते हैं. ऐसा ही डर दिल्ली के वसंत कुंज में देखने को मिला. वसंत कुंज इलाके में किसी ने आकर कह दिया कि मार्केट की दुकानें सील होने जा रही हैं, जिसके बाद दुकानदार दुकान खाली करने लगे.
मामले में दुकानदारों का कहना है कि उनके पास सारे जरूरी कागज़ात हैं. वे सारे टैक्स टाइम से जमा करवाते हैं. इसलिए उनकी दुकान कानूनन जायज है और उनकी दुकानों को सील नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि सीलिंग की कार्रवाई एक अफवाह थी.
अफवाह के बाद दुकान खाली करने लगे लोग
वसंतकुंज से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर दर्जनों दुकानें हैं. जिसमें बुटीक, फोटोकॉपी की दुकान, मेडिसिन की दुकान, कपड़े की दुकानें शामिल हैं. ऐसी कई दुकानें यहां कई सालों से हैं.