दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीलिंग की अफवाह भी डरा जाती है! झूठी ख़बर पर बाजार में मचा हड़कंप, दुकानें खाली

इस वक्त सीलिंग और डेमोलेशन को लेकर दिल्ली के लोगों में डर का माहौल रहता है. दिल्ली के वसंतकुंज में सीलिंग की एक अफवाह के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली कर दीं.

सीलिंग की अफवाह के बाद हुई दुकानें खाली

By

Published : Jun 29, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 2:50 PM IST

नई दिल्ली: सीलिंग का जिन्न आज भी दिल्ली के लोगों को सता रहा है. दुकानदार सीलिंग शब्द सुनकर डर जाते हैं. ऐसा ही डर दिल्ली के वसंत कुंज में देखने को मिला. वसंत कुंज इलाके में किसी ने आकर कह दिया कि मार्केट की दुकानें सील होने जा रही हैं, जिसके बाद दुकानदार दुकान खाली करने लगे.

दुकानदारों ने किया सीलिंग का विरोध

मामले में दुकानदारों का कहना है कि उनके पास सारे जरूरी कागज़ात हैं. वे सारे टैक्स टाइम से जमा करवाते हैं. इसलिए उनकी दुकान कानूनन जायज है और उनकी दुकानों को सील नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि सीलिंग की कार्रवाई एक अफवाह थी.

अफवाह के बाद दुकान खाली करने लगे लोग
वसंतकुंज से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर दर्जनों दुकानें हैं. जिसमें बुटीक, फोटोकॉपी की दुकान, मेडिसिन की दुकान, कपड़े की दुकानें शामिल हैं. ऐसी कई दुकानें यहां कई सालों से हैं.

'नहीं मिला कोई नोटिस'
सीलिंग के डर से दुकानदारों ने ताबड़तोड़ दुकानें खाली करनी शुरू कर दी. लोगों का आरोप है कि, इस तरह की अफवाह कई बार फैलाई गई है. कई बार पहले भी यहां के दुकानदार अपनी दुकान खाली कर चुके हैं.

यहां के दुकानदारों का कहना है कि सीलिंग होने के बाद कई लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा. वहीं लोगों का कहना है कि सीलिंग के लिए किसी तरह का नोटिस पहले से नहीं दिया गया है.

वसंतकुंज के इस मार्केट में कई दुकानदार ऐसे भी हैं जिन्होंने कन्वर्जन चार्ज, पार्किंग चार्ज, कमर्शियल चार्ज और ऐसे कई जरूरी चार्ज का भुगतान कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि ऐसी स्थिति में अगर उनकी दुकानों को कोई सील करता है तो वह अवैध है.

Last Updated : Jun 29, 2019, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details