नई दिल्ली: दिल्ली एम्स नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला को सस्पेंड करने के खिलाफ अब दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में स्थित एम्स के नर्सेज यूनियन भी साथ आ गए हैं. जल्द ही ये सभी संगठन मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. जिसकी शुरुआत ट्विटर कैंपेन से होगी. मंगलवार सुबह सभी नर्सेज यूनियनों की हुई एक राष्ट्रीय स्तर की मीटिंग में हरीश काजला की बहाली और यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों के खिलाफ लगाई गई चार्जशीट्स को लेकर रणनीति तय की गई. इसके तहत न केवल कई राज्यों के एम्स नर्सेज यूनियन बल्कि दिल्ली स्थित कई नर्सेज संगठनों के सदस्य सस्पेंशन को खत्म करने की मांग करेंगे.
इस मीटिंग में ये तय किया गया है कि एम्स नर्सेज यूनियन के साथ मिलकर सभी संगठन राष्ट्रीय स्तर पर विरोध करेंगे. जिसमें मरीजों की सेवा को बाधित किए बिना सभी प्रकार के प्रदर्शन किए जाएंगे. विरोध-प्रदर्शन की शुरुआत ट्विटर कैंपेन और कैंडल मार्च से होगी. इसके साथ ही ये भी निर्धारित किया गया है कि नर्सेज का हर एक संगठन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री को पत्र लिखेगा और निलंबन को रद्द करने की मांग करेगा. इतना ही नहीं अगर जरूरत पड़ी तो एक राष्ट्रीय स्तर की कॉर्डिनेशन कमेटी भी बनाई जाएगी.