नई दिल्ली:दिल्ली में मंगलवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कई जगहें जन सभाएं की. इसी दौरान वह ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के चिराग दिल्ली वार्ड में अपने प्रत्याशी राकेश गुलिया के लिए त्रिवेणी कंपलेक्स पहुंचे. उन्होंने पहले तो अपने प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट देने की अपील की. फिर उन्होंने इशारों-इशारों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे.
उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दिल्ली की हालत बद से बदतर हो गई है. देश में पहली बार देखने को मिल रहा है कि पार्टी के विधायकों को पार्टी के कार्यकर्ता ही पीट रहे हैं. इतना ही नहीं तिहाड़ जेल में भ्रष्टाचार में बंद दिल्ली सरकार का एक मंत्री, 11 साल की बच्ची के रेप के आरोप में जेल में बंद एक कैदी से मसाज करा रहा है.
इससे पहले दिन में चिराग दिल्ली गांव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण जाखड़ के लिए वोट मांगा और बीजेपी पर निशाना साधा. इसका जवाब देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि आज दिल्ली के अंदर सड़कें टूटी हुई है. सीवर की समस्या बहुत बड़ी है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री सिर्फ झूठे वादे करते हैं. उनके विधायक, नेता भ्रष्टाचार में जेल में बंद हैं.