नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में मणिपुर की रहने वाली एक किशोरी को नौकरी का झांसा देकर रेप करवाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक महिला, किशोरी को मणिपुर से दिल्ली लेकर आई थी. महिला अपने घर में कथित तौर पर किशोरी को बंधक बनाकर रखने के साथ ही उसके साथ कई लोगों से रेप करवाया. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर किशोरी को मणिपुर से लाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में पीड़िताके बयान विरोधाभाषी बताए जा रहे हैं. किशोरी तथ्यों को लगातार बदल रही है. वह पुलिस को उसके साथ रेप करने वालों के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दे पा रही है. फिलहाल पुलिस पीड़िता की काउंसलिंग करा रही है. साथ ही आरोपी महिला से पूछताछ के लिए कोर्ट से पुलिस रिमांड की मांग की गई है. जानकारी के अनुसार, गत छह फरवरी को एक व्यक्ति को पीड़िता सहमी हुई मिली थी. उससे पूछताछ में पता चला कि एक महिला उसे बहला फुसलाकर मणिपुर से दिल्ली लाई थी और उसे अपने घर में बंधक बनाकर रखा था. जहां 5 व 6 फरवरी को कुछ लोगों ने उसके साथ रेप किया.