दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका में DTC बस ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत - dtc accident

द्वारका में सड़का हादसे में एक युवक ने अपनी जान गंवा दी. द्वारका में राजापुरी चौक के पास बीती रात आरएल 77 रूट नंबर की बस ने बाइक पर जा रहे युवक को कुचल दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident
DTC बस ने युवक को कुचला

By

Published : Dec 21, 2019, 12:27 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका में डीटीसी बस ने एक युवक को कुचल दिया है. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त डीटीसी की बस पालम फ्लाईओवर से होते हुए मधु विहार की तरफ जा रही थी.

DTC बस ने युवक को कुचला

डीटीसी बस ने युवक को कुचला
एक समय था जब राजधानी दिल्ली में ब्लू लाइन-रेड लाइन सड़क चलते लोगों की मौत का कारण बनती थी. लेकिन अब उसी तर्ज पर DTC बसें भी लोगों की जान ले रही हैं. द्वारका में राजापुरी चौक के पास बीती रात आरएल 77 रूट नंबर की बस ने बाइक पर जा रहे युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम रोहित वर्मा था.

सड़क हादसे का ये पहला मामला नहीं है. पहले भी सड़क हादसों में कई कई लोग अपनी जान गंवा चुकें है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details