नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिले के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो हत्या के सनसनीखेज प्रयास के मामलों में पुलिस की गिरफ्त से बच रहे थे. दोनों आरोपी की पहचान अवाना उर्फ चिंटू व दीपक कुमार उर्फ सैंडी के रूप में हुई है. इनके कब्जे से एक पिस्तौल तथा एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.
दक्षिणी दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि 18 जुलाई को संगम विहार में फायरिंग की घटना सामने आई थी. पता चला कि जान से मारने के इरादे से एक युवक पर गोली चलाई गई. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान टीम ने घटना से जुड़ी जानकारी एकत्रित की अपराध के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए गए.
टीम ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों से गहन पूछताछ की ताकि किसी के साथ पूर्व दुश्मनी के बारे में सुराग मिल सके. आरोपी व्यक्ति की तस्वीर तकनीकी उपकरण के माध्यम से विकसित की गई और उनकी पहचान प्राप्त करने के लिए पुलिस नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित की गई. जिसके बाद टीम की मेहनत रंग लाई और अपराधियों के घरों पर छापेमारी की गई, जहां से वह फरार पाए गए. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपी अपराध करने के लिए पीपल चौक अंबेडकर नगर दिल्ली आएंगे. टीम ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनके कब्जे से 1 पिस्टल तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए.