दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मालवीय नगर पुलिस ने लूट के आरोपी महिला और उसके बेटे को पकड़ा, जांच जारी - मालवीय नगर में लूट

मालवीय नगर पुलिस ने लूट के मामले में एक महिला और उसके बेटे को हिरासत में लिया. आरोपी महिला रघुवीर नगर राजौरी गार्डन इलाके की रहने वाली बताई जा रही है.

मालवीय नगर पुलिस
मालवीय नगर पुलिस

By

Published : Apr 19, 2021, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने अस्पताल में एक महिला से सोने की चेन छीनने के मामले में एक महिला आरोपी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. महिला आरोपी की पहचान शांति देवी के रूप में की गई है. आरोपी महिला रघुवीर नगर राजौरी गार्डन इलाके की रहने वाली बताई जा रही है.

यह था पूरा मामला

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 9 अप्रैल को पीएस मालवीय नगर में एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि एक महिला और उसके सहयोगी ने महिला को बातों में उलझा कर उसके गहने लूट लिए हैं.

जिसके बाद मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मालवीय नगर थाने के एसएचओ युद्धवीर सिंह बढ़ाना ने एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई वीरेंद्र पाल हेड कांस्टेबल अमित कुमार, हेड कांस्टेबल सत्यवीर जवाहर और महिला कॉन्स्टेबल कविता को शामिल किया गया.

टीम ने लगातार सीसीटीवी फुटेज की जांच की वहीं सीसीटीवी फुटेज केंद्रों की जांच के आधार पर एक गुप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर महिला के घर पर छापा मारा गया. जहां पर शिकायतकर्ता ने उस महिला को पहचान लिया, जिसके बाद उस महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सह आरोपी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details