दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मालवीय नगर: चोरी के सामान के साथ पुलिस ने 4 को किया अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने मालवीय नगर में महिला के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफतार किया है. जिनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी कई और बड़े मामले का भी खुलासा कर सकते हैं.

Malviya Nagar police arrested four thief with stolen goods
मालवीय नगर थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में चार आरोपियों को किया अरेस्ट

By

Published : Jul 4, 2020, 8:22 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने के पुलिस ने एक चोरी की वारदात को सुलझाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दो सोने की इयर-रिंग्स एक सोने की अंगूठी और दो मोबाइल फोन बरामद किये है.

मालवीय नगर थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में चार आरोपियों को किया अरेस्ट

आपको बता दें कि साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने में दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक महिला जब अपने घर से बाहर गई थी तो अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

हो सकता है बड़ा खुलासा

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम नोरट, गोलू, प्रेम और स्वामी उर्फ सिरमा है. चारों आरोपियों के पास से दो सोने की इयर रिंग्स, एक सोने की अंगूठी, दो घड़ी और एक टीएसआर बरामद किया गया है, जिसे अपराध करने में यूज किया जाता था. दिल्ली पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी कई और बड़े मामले का भी खुलासा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details