नई दिल्लीःआम आदमी पार्टी का एक ऐसा विधायक जो अपने क्षेत्र की जनता की समस्या का निपटारा ऑन द स्पॉट करने का दावा करते हैं. मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती का दावा है कि वे अपने क्षेत्र की जनता का लगभग 90% समस्या ऑन द स्पॉट निपटाते हैं. उनके दावे में कितनी सच्चाई है, इसकी पड़ताल के लिए हम उनके ऑफिस ग्रीन पार्क पहुंचे.
ईटीवी भारत ने की दावा की पड़ताल
ऑफिस के बाहर महिलाएं और पुरुष काफी संख्या में बैठे थे, जो अपनी-अपनी समस्या लेकर विधायक के पास पहुंचे थे. ऑफिस के अंदर भी काफी लोग थे. विधायक सोमनाथ भारती के स्टाफ सबसे पहले आए हुए लोगों की बारी-बारी से समस्या पूछते हैं, फिर रजिस्टर में उनका नाम पता और फोन नं नोट कर एक पर्ची देते हैं. जिसे लेकर वो विधायक के पास जाते हैं.
अंदर विधायक सोमनाथ भारती के अलावा एक उनका असिस्टेंट है, जो आए हुए लोगों की समस्या को डायरी में नोट करती हैं. इस दौरान लोग अपनी समस्या विधायक को बताते हैं, जिसके बाद विधायक उनकी बातों को सुनकर तुरंत उस समस्या को निपटाने का निर्देश देते हैं. या फिर किसी विभाग में लिखकर देना है, तो वो भी तुरंत दिया जाता है.