दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खबर का असर: छतरपुर की मुख्य सड़क को किया गया ठीक, सुगम हुआ आवागमन - छतरपुर की मुख्य सड़क रिनोवेट

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. छतरपुर की खस्ताहाल सड़क की खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने अब इसे ठीक करा दिया है.

main-road-of-chhatarpur-was-renovated-in-delhi
छत्तरपुर की मुख्य सड़क को किया गया ठीक

By

Published : May 23, 2021, 9:18 AM IST

Updated : May 23, 2021, 9:26 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. छतरपुर की खस्ताहाल सड़क को खबर दिखाए जाने के बाद ठीक कर दिया गया है. जिसके बाद लोगों का आवागमन सुगम हो गया है.

छत्तरपुर की मुख्य सड़क को किया गया ठीक

खस्ताहाल थी सड़क

प्रशासन की उदासीनता के चलते 100 फूटा रोड, छत्तरपुर मेट्रो और कुतुबमीनार मेट्रो को जोड़नें वाली मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होनें के साथ सड़क खराब स्तिथि में बनी हुई थी. जिससे लोगों को आवाजाही करनें में काफी परेशानी हो रही थी. साथ ही ये सड़क आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत नें प्रमुखता से चलाया. जिसके बाद प्रशासन द्वारा अब इस सड़क को ठीक कर दिया गया है.

ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर-दिल्ली: छतरपुर की मुख्य सड़क खस्ताहाल, लोग परेशान

लोगों ने ली राहत की सांस

लोगों का कहना है की इस मुख्य सड़क पर 24 घंटे वाहनों की आवाजाही होनें से काफी व्यस्त रहती है. इस सड़क की खस्ता हालत होनें से दुर्घटना होनें का खतरा बना हुआ था. इस कारण से सड़क की चौड़ाई भी काफी कम हो गई है. जिससे सुबह-शाम घंटो जाम भी लग जाता था. साथ ही सरदार पटेल कोविड सेंटर की तरफ एम्बुलेंस आने-जाने में समस्या बनी हुई थी. लेकिन अब इस सड़क के ठीक होनें से लोगों ने राहत की सांस ली है.


ईटीवी भारत ने दिखाई थी खबर-छत्तरपुर की मुख्य सड़क खस्ताहाल, घंटों जाम से जूझते रहे लोग

Last Updated : May 23, 2021, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details