दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद - Crime Report

दिल्ली पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों के गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है.

Delhi Police arrested two accused, recovered stolen goods
मैदान गढ़ी थाना

By

Published : Jun 11, 2020, 8:10 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने के पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो पहले कपड़े की दुकान पर और डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते थे. लेकिन जल्द पैसे कमाने के चक्कर में दोनों आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने लगे और अब दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
दक्षिणी दिल्ली पुलिस आयुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक आरोपी का नाम अनिल है तो दूसरे आरोपी का नाम राहुल है. दोनों आरोपी के पास से दो पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो सोने की चेन और एक मोटरसाइकिल की फर्जी नंबर प्लेट को भी दिल्ली पुलिस ने जब्त की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं और पहले भी कई मामलों में दोनों आरोपियों की तलाश दिल्ली पुलिस कर रही थी. फिलहाल दिल्ली पुलिस के हत्थे दोनों आरोपी कर चुके हैं.
जल्द पैसे कमाने चक्कर में बने लुटेरे

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी ने बताया कि एक आरोपी पहले कालकाजी में कपड़े की दुकान पर काम किया करता था और दूसरा आरोपी पिज़्ज़ा कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था. जल्द पैसे कमाने चक्कर में दोनों आरोपी स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे. दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस लगातार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों आरोपी और कई बड़ी मामले का खुलासा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details