नई दिल्ली :दक्षिण दिल्ली के महरौली थाने की पुलिस ने चोरी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने एक लोहे की छड़ और देसी कट्टे सहित अपराध में शामिल एक ऑटो भी बरामद किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहरुख अकबर और अजीत यादव के रूप में की जो दिल्ली के जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं.
चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार ये भी पढ़ें :कर्मचारियों के वेतन मामले में कोर्ट के फैसले पर आप ने जताई खुशी, MCD पर साधा निशाना
इस मामले में डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महरौली थाने के एसएचओ के नेतृत्व में चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी ऑटो से बंद घर को निशाना बनाते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें :वसंत विहार: घर से चोरी के मामले में बाप-बेटा गिरफ्तार, मां अभी भी फरार
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे जांच में जुट गई है.