नई दिल्ली: राजधानी में महाराणा प्रताप सेना ने महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमे महाराणा प्रताप सेना के संस्थापक राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि महाराणा प्रताप सेना पिछले कई वर्षों से दिल्ली के मुगलकालीन सड़को का नाम बदल कर भारतीय राजाओं, योद्धाओं और आजादी की लड़ाई में विशेष योगदान देने वाले लोगो के नाम पर रखने की मांग करती आ रही है. बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी नगर निगम को पत्र लिख दिल्ली की सड़कों का नाम बदलकर भारतीय योद्धाओं के नाम पर रखने की मांग की है.
दिल्ली में महाराणा प्रताप सेना ने की अकबर रोड, हुमायू रोड और शाहजहां रोड के नाम बदलने की मांग - Change the name of the roads of Delhi
दिल्ली में महाराणा प्रताप सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की सड़कों का नाम बदलकर भारतीय योद्धाओं के नाम पर रखने की मांग की है. उनका कहना है कि दिल्ली में जो रोड अकबर रोड, शाहजहां रोड, हुमायू रोड के नाम से है, उसे बदलकर महाराणा प्रताप, अहिल्याबाई होलकर और भगवान परशुराम के नाम पर रखा जाना चाहिए.
वहीं 9 मई को महाराणा प्रताप सेना ने राजधानी दिल्ली में महाराणा प्रताप की 482 वीं जयंती धूमधाम से मनाई, जिसमे भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मौजूदगी रही और इस कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाम बदलने की दिशा में अपना पुर जोर समर्थन दिया, जिसके बाद आज महाराणा प्रताप सेना के संस्थापक राजवर्धन परमार ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमे उन्होंने भारत सरकार से कुछ प्रमुख मांगे कीस, जिसमें उन्होंने दिल्ली के अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप मार्ग रखा जाए. हुमायूं रोड का नाम बदलकर अहिल्याबाई होल्कर मार्ग रखा जाए. शाहजहां रोड का नाम बदलकर परशुराम मार्ग रखा जाए. सवर्ण आयोग का गठन किया जाए. नवीन संसद भवन के निर्माण कार्य पूरा होने पर उसमें महाराणा प्रताप, परशुराम एवं अहिल्याबाई होलकर तीनों व्यक्तियों की फ़ोटो लगाई जाए.