दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: महाराजा अग्रसेन अस्पताल 20-31 मार्च तक बंद, मिलेगी इमरजेंसी सुविधाएं - corona virus in india

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस कारण पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 20 से 31 मार्च तक अस्पताल की ओपीडी को बंद करने का फैसला किया गया है.

maharaja agrasen hospital closed due to increase in corona patients in delhi
महाराजा अग्रसेन अस्पताल 20-31 मार्च तक बंद

By

Published : Mar 18, 2020, 6:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मरीज को देखते हुए पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 20 मार्च से 31 मार्च तक अस्पताल की ओपीडी को बंद करने का फैसला किया गया है. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सुविधाएं ही सुचारू रूप से काम करेगी.

महाराजा अग्रसेन अस्पताल 20-31 मार्च तक बंद

1 अप्रैल के बाद अपॉइंटमेंट देने के निर्देश

महाराजा अग्रसेन अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. दीपक सिंगला ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए अस्पताल ने फैसला लिया है कि सभी डॉक्टर 1 अप्रैल के बाद ही कोई भी अपॉइंटमेंट मरीजों को देंगे. जिससे कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में कमी हो सके. दरअसल, कोरोना वायरस एक दूसरे के कोंटेक्ट में आने से जल्दी फैलता है. इसलिए अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि अस्पताल में जितनी कम भीड़ होगी उतना ही हम इस वायरस से बच सकते हैं.

20 से 31 मार्च तक बंद रहेगी ओपीडी

डॉ. दीपक सिंगला ने सर्कुलर में यह भी जानकारी दी है कि 30 मार्च से लेकर 31 मार्च तक सभी ओपीडी बंद रहेंगी. ऐसे में जो भी मरीज अस्पताल में आकर दिखाना चाहता है वह इमरजेंसी में आकर दिखा सकता है.हालांकि ओपीडी में आने वाले मरीजों को नहीं देखा जाएगा. इस बाबत अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अब परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है.

फ्लू के मरीज को सुबह के समय मिलेगा परामर्श

अस्पताल प्रशासन की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि जिस तरह इन दिनों बाकी फ्लू भी लगातार बढ़ रहा है. उसको देखते हुए सिर्फ सुबह के समय में फ्लू के मरीजों को देखा जाएगा. जहां पर आकर मरीज परामर्श ले सकते हैं, लेकिन ओपीडी और अन्य सुविधाएं पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.

फिलहाल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने सर्कुलर जारी किया है. जिसमें ओपीडी बंद करने के निर्देश दिए हैं. आगामी 20 से 25 मार्च तक अस्पताल में ओपीडी सुविधाएं पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details