नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद दिल्ली सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की थी. सरकार के इस फैसले से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी. अनलॉक के बाद लोग वापस अपने काम धंधों पर लौटने लगे थे, लेकिन सरकार के इस फैसले का कुछ लोगों ने गलत इस्तेमाल किया, लिहाजा दिल्ली सरकार ने कुछ बाजारों को बंद रखने का फैसला किया.
दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन की वजह से मदनगीर मार्केट को बंद करने का फैसला किया है. इस मार्केट में अनलॉक के दौरान प्रशासन ने शर्तों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दी थी. इस दौरान नियमों को दरकिनार करते हुए लोगों ने कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किया. जिन बाजारों में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया अब प्रशासन उन मार्केट पर कार्रवाई करने जा रहा है.