दिल्ली के मंदिरों में भगवान को दिया गया न्योता नई दिल्ली:आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. अयोध्या में प्रभु राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए दिल्ली के तमाम मंदिरों में देवी देवताओं को न्योता दिया जा रहा है.
अयोध्या से आए अक्षत कलश को दिल्ली निवासी अपने कुल देवी देवताओं के मंदिर तक लेकर जा रहे हैं. आस्था यही है कि 22 जनवरी को जब अयोध्या के मंदिर में श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा हो, उस समय यहां के भी कुल देवता उस भव्य आयोजन का साक्षी बने. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ राम भक्त जय श्री राम के नारे लगाते हुए जा रहे हैं.
शोभा यात्रा में शामिल लोगों का कहना है कि भगवान श्री राम कई सालों बाद अपने घर में आ रहे हैं. यह सभी सनातनियों के लिए गौरव की बात है. सनातन धर्म की मर्यादा के मुताबिक कभी भी कोई पुण्य काम होता है तो सभी देवी देवताओं को न्योता दिया जाता है. इसी परंपरा के तहत यह लोग भी अपने कुल देवता को अयोध्या आने का न्योता देकर श्री राम मंदिर के सफल आयोजन की कामना कर रहे हैं.
गौरतलब है कि हर हिंदू और सनातन धर्म मानने वाले के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक व गर्व का दिन होगा, क्योंकि इस दिन अयोध्या के भव्य राम मंदिर में आराध्य भगवान श्री राम विराजमान होंगे. इसलिए स्वर्णिम, गौरवमयी व ऐतिहासिक पल का साक्षी हर हिंदू बनना चाहिए, इसके लिए अयोध्या में मंत्रपूजित अक्षत का वितरण पूरे देश में किया जा रहा है.