दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमर कॉलोनी: नौकरानी ने जब देखा सूनसान घर, पति को बोल डलवा दिया डाका! - चार्टेड अकॉउंटेंट

अमर कॉलोनी इलाके में घरेलू नौकरानी ने देखा कि उस इलाके में रहने वाले चार्टेड अकॉउंटेंट के घर पर अकसर ताला लगा रहता है. उसने यह जानकारी अपने पति को दी. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घर में दिनदहाड़े चोरी की.

अमर कॉलोनी: नौकरानी ने जब देखा सूनसान घर, पति को बोल डलवा दिया डाका!

By

Published : Oct 3, 2019, 5:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में यदि आपका मकान है और आप अक्सर बाहर रहते हैं तो सचेत हो जाइए. ऐसे घरों की फिराक में कई लुटेरे घूमते रहते हैं जो पलक झपकते ही सारा घर खाली कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के अमर कॉलोनी में सामने आया है.

अमर कॉलोनी में डकैती

अमर कॉलोनी इलाके में घरेलू नौकरानी ने देखा कि उस इलाके में रहने वाले चार्टेड अकॉउंटेंट के घर पर अकसर ताला लगा रहता है. उसने यह जानकारी अपने पति को दी. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घर में दिनदहाड़े चोरी की. लेकिन मौके पर उनका ई-रिक्शा एक सीसीटीवी कैमरे में आ गया. पुलिस ने इस सुराग की मदद से दंपति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 31.90 लाख रुपये नकद और दस लाख रुपये के गहने बरामद कर लिए हैं.


डीसीपी चिन्मय बिश्वाल के अनुसार बीते 29 सितंबर को अमर कॉलोनी इलाके में चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर में चोरी की घटना हुई थी. इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली. मामले की छानबीन के दौरान आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध ई रिक्शा घटनास्थल के पास से जाता हुआ दिखा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने ई-रिक्शा की तलाश शुरू की.


महिला सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में 200 से ज्यादा ई- रिक्शा चालकों से पुलिस की टीम ने पूछताछ की. इस दौरान उन्हें पता चला कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा ई- रिक्शा तैमूर नगर के एक शख्स का है. इस जानकारी पर पुलिस ने महमूद उर्फ मामून और मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें महमूद की पत्नी फातिमा ने सीए के घर के बारे में जानकारी दी थी. इस जानकारी पर फातिमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया जो अमर कॉलोनी इलाके में घरेलू नौकरानी का काम करती है.



31.90 लाख रुपये की नकदी बरामद
पुलिस ने इनके पास से कुल 31.90 लाख रुपये नगद और दस लाख रुपये कीमत के गहने बरामद किए गए हैं. इसके अलावा घर में से चोरी किए गए कीमती सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि महमूद के खिलाफ पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि मोहम्मद जाकिर के खिलाफ 20 मामले दर्ज है.


तीन माह पहले ही आये थे जेल से बाहर
आरोपियों को अमर कॉलोनी में हुई चोरी के एक मामले में बीते जनवरी माह में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में 3 माह पहले ही वह जेल से छूट कर आए थे. जेल से आने के बाद उन्हें फातिमा ने बताया कि अमर कॉलोनी में रहने वाले एक चार्टेड अकाउंटेंट के घर पर ताला लगा रहता है. इस जानकारी के बाद उन्होंने 29 सितंबर को दिनदहाड़े चोरी को अंजाम दिया था. पुलिस इस मामले में फरार चल रहे उनके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details