नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने देर रात पिकेट पर वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के 350 क्वार्टर और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनोज के रूप में हुई है.
आरोपी दिल्ली के दक्षिणी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते क्राइम को देखते हुए दिल्ली पुलिस लगातार सक्रिय है और इसी बीच लोधी कॉलोनी थाने के एसएचओ प्रफुल्ल कुमार झा नेट पर वाहन चेकिंग के लिए एक टीम का गठन किया.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली एयरपोर्टः 98 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी गिरफ्तार
उन्होने बताया कि जांच टीम में एसआई आनंद कुमार झा, पीएसआई दीपेंद्र, पीएसआई अचल और हेड कॉन्स्टेबल महेश को शामिल किया गया. लगभग मध्यरात्रि के दौरान मदरसा टी प्वाइंट पर चेकिंग के दौरन पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को काले रंग की मोटरसाइकिल पा आते हुए देखा. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की.
पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया. जांच करने पर मोटरसाइकिल के पिछले हिस्से में लोहे का एक बॉक्स का पता चला, जिसमें अवैध शराब के 350 क्वार्टर थे. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर दक्षिण दिल्ली के आसपास के इलाके में अवैध शराब बेचता था. आरोपी पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर, आगे की जांच की जा रही है.