दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन-4: छतरपुर में स्थानीय लोग प्रवासी मजदूरों को खिला रहे हैं खाना - lockdown food issue

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए अपनी जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है. इसलिए परेशान प्रवासी मजदूर दिल्ली से पैदल पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में आम लोग भी प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्थानीय लोग प्रवासी मजदूरों को खाना खिला रहे हैं.

food to migrant laborers in Chhatarpur
प्रवासी मजदूरों को खिला रहे हैं खाना

By

Published : May 28, 2020, 6:51 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्थानीय लोग सराहनीय कदम उठा रहे हैं. यहां लोग पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए हैं. इन मजबूर मजदूरों को खाने के साथ पानी की बोतल भी दे रहे हैं. साथ ही उन्हें खाने के पैकेट दिए जा रहे हैं. जिससे वो आगे सफर तय करते समय भी भूखे ना रहे.

प्रवासी मजदूरों की मदद

परेशान है मजबूर मजदूर

ये मजदूर कामकाज ठप होने से काफी परेशान हैं और सरकार की ओर से भी इनकी कोई मदद नहीं की जा रही. जिससे वो संतुष्ट हो सकें. इसलिए ये मजदूर काफी परेशानी का सामना करते हुए सिर पर सामान रख के भूखे-प्यासे अपने गांव के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. ऐसे में इनकी मदद के लिए स्थानीय लोग हाथ आगे बढ़ा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details