नई दिल्लीः संगम विहार रतिया मार्ग को कंक्रीट का पक्का बनाया जा रहा है. इसके साथ ही सड़क के दोनों किनारे चार-चार फीट गहरी नाली भी बनाई जा रही है, लेकिन इसमें दिक्कत यह है कि दोनों ही तरह नाली को सड़क की ऊंचाई से 3 फीट ऊपर बनाया जा रहा है. जिसकी वजह से यह मुख्य मार्ग 8 फीट छोटी हो गई है.
नाली को ऊपर से ढक दिया गया है, जिसे आम लोग पैदल चलने के लिए फुटपाथ की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन फुटपाथ पर दुकानदारों ने अवैध कब्जा जमा लिया है, जिसकी वजह से आम लोगों को फुटपाथ पर चलने में काफी परेशानी हो रही है.
रतिया मार्ग अतिक्रमण से लोग नाराज दुकानदारों के फुटपाथ पर कब्जा जमाने से आम लोग नाराज
इस बात से वो काफी नाराज हैं कि फुटपाथ पैदल चलने के लिए बनाया गया है. दुकानदारों ने उस पर अवैध कब्जा जमा लिया है. सरकार सड़क और नाली तो बना रही है, लेकिन पैदल चलने वाले लोगों का ध्यान नहीं रख रही है. एक व्यक्ति ने बताया कि फुटपाथ पैदल चलने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसका आम लोगों को क्या फायदे?
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में खुला देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस अस्पताल, इलाज से लेकर हर सुविधा होगी फ्री
इस पर तो दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. जिसका अपना मकान है, अपनी दुकान है उन्होंने अपने सामने की सड़क की जमीन को अपनी बपौती समझ लिया है और उस पर अवैध कब्जा जमा लिया है. उन्होंने बताया कि रतिया मार्ग में पहले से ही बहुत ज्यादा जाम की समस्या थी, लेकिन 8 फीट रोड पतली हो जाने की वजह से जाम की समस्या और बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ेंः-जनता को मुफ्त वैक्सीन देगी केजरीवाल सरकार! बजट में आ सकता है प्रावधान
अपनी दुकान के सामने फुटपाथ पर अवैध कब्जा जमाने वाले एक दुकानदार से जब यह पूछा गया कि उन्होंने अपने सामने फुटपाथ पर अतिक्रमण क्यों कर रखा है, तो इस पर वह दुकानदार नाराज हो गया उनकी पत्नी भी नाराज हो गई. उन्होंने कहा कि रतिया मार्ग में 99 फीसदी दुकानदारों ने अपने आगे फुटपाथ पर कब्जा जमा रखा है.
मजबूरी में हमें भी अपनी दुकान के सामने सामान रखना पड़ रहा है, क्योंकि दुकान का मालिक आगे फुटपाथ की जगह का भी किराया ले रहा है. रेहड़ी पटरी वाले अगर संभल जाए. फुटपाथ पर से अपना कब्जा हटा ले तो वह भी अपना सामान फुटपाथ पर से हटा लेंगे. निगम पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू ने दुकानदारों से फुटपाथ पर से कब्जा हटा लेने की अपील की ताकि लोगों को चलने में दिक्कत न हो.