नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के साउथ जोन की तरफ से देवली गांव में रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को कैंप लगाकर पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10,000 रुपए का लोन दिया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया. वहीं इस कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की चैयरपर्सन नंदनी शर्मा के साथ डिप्टी चेयरपर्सन माया बिष्ट, निगम पार्षद अनीता सिंघल, असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा भी मौजूद रहे.
भाजपा सरकार गरीबों के हित में काम कर रही
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने बताया कि निगन में बैठी भाजपा की सरकार गरीब लोगों के हित को देखते हुए उनके लिए काम कर रही है. जो लोग बहुत गरीब है और कोरोना के कारण उनका काम-धंधा चोपट हो गया है, इसको देखते हुए और गरीब लोगों को लोन दे रही है.
भाजपा की सरकार गरीबों को फिर से अपना काम संभालने के लिए 10,000 रुपए का लोन दे रही है. इतना ही नहीं इस लोन के साथ अगर आप इन पैसों का उपयोग ऑनलाइन के माध्यम से करते हैं तो इन लोगों को 1200 रुपए का अतिरिक्त कैश मिलेगा. अगर ये लोग अपना लोन समय पर देते हैं तो इन्हें फिर से निगम और बैंक की तरफ से लोन बढ़ाकर दिया जाएगा .