दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA: जामिया प्रदर्शन में शामिल हुईं बच्चियां, पीएम मोदी को दिया संदेश - Jamia Millia Islamia

पिछले 37 दिनों से तमाम छात्र और महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि ये लोगों को बांटने वाला कानून वापस लिया जाए. शाहीन बाग के एक मदरसे से आई नन्हीं बच्चियों ने सर पर हिज़ाब पहने अपने इस्लामिक तरीके से एक कविता के माध्यम से पीएम मोदी को संदेश दिया

CAA Protest
'हम एक जिंदा मिसाल हैं'

By

Published : Jan 22, 2020, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया पर प्रोटेस्ट में बच्चे और बूढ़े सभी लोग शामिल हो रहे हैं. इस प्रदर्शन के बीच आईं मदरसे में पढ़ने वाली नन्हीं बच्चियों ने पीएम मोदी को अपने डांस के द्वारा संदेश दिया और कानून को वापस लेने का अग्रह किया.

'हम एक जिंदा मिसाल हैं'


दरअसल प्रोटेस्ट में सभी लोग अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज करा रहे हैं. जिसमें कुछ छात्र मंच से NRC-NPR के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं. वहीं कुछ डांस और नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

शाहीन बाग के एक मदरसे से आई नन्हीं बच्चियों ने सर पर हिज़ाब पहने अपने इस्लामिक तरीके से एक कविता के माध्यम से पीएम मोदी को संदेश दिया कि हम जिंदा मिसाल हैं और शाहीन बाग में बैठी महिलाओं की आन और शान हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने खास मोदी और अमित शाह के नाम की कविता को डांस कर दर्शाया. साथ ही सरकार में बैठे सभी राजनेताओं को संदेश के माध्यम से कानून को वापस लेने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details