दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खिड़की एक्सटेंशन: सड़क किनारे पड़ा है कूड़े का ढेर, नहीं होती सफाई - दिल्ली खिड़की एक्सटेंशन में गंदगी का अंबार

खिड़की एक्सटेंशन इलाके में रह रहे लोग गंदगी से परेशान हैं. बीते कई दिनों से सफाई नहीं हुई है. कई दिन से कोई सफाई कर्मचारी नहीं आने से रोड पर कचरा डला हुआ है.

Litter piles lying on the roadside in Khirki extension delhi
गंदगी से परेशान

By

Published : May 18, 2021, 6:01 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना महामारी में हाहाकार मचा रखा है, वहीं दूसरी तरफ यह तस्वीर दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के खिड़की एक्सटेंशन की है, जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यह तस्वीर खिड़की एक्सटेंशन की है. जहां पर सड़क पर पिछले कई दिनों से कोई सफाई कर्मचारी सफाई के लिए नहीं आ रहा है.

सड़क किनारे पड़ा है कूड़े का ढेर

ईटीवी भारत की टीम ने जब खिड़की एक्सटेंशन इलाके में रह रहे लोगों से बात की तो उनका साफ कहना है कि है बीते कई दिनों से सफाई नहीं हुई है. रोड पर कचरा डला हुआ है जिससे गंदगी आप देख सकते हैं. इससे इलाके में बीमारी भी फैल सकती है. लेकिन जिस तरह इस समय कोरोना महामारी की वजह से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ इस गंदगी से लोग भी बीमार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां की निगम पार्षद भी आम आदमी पार्टी से हैं और विधायक भी आम आदमी पार्टी से हैं. लेकिन फिर भी यहां पर सफाई समय से नहीं होती है. सड़क किनारे गंदगी का अंबार लगा रहता है. जिसके चलते लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

निगम पार्षद से कई बार शिकायत की

कई लोगों का तो यह भी आरोप है कि उन लोगों ने निगम पार्षद पूजा जाखड़ के पास कई बार शिकायत की लेकिन शिकायत के बाद भी सफाई कर्मचारी इलाके में नहीं आता है.

इलाके की स्थिति काफी खराब

उन्होंने बताया कि विधायक भी आम आदमी पार्टी से हैं इस इलाके में कई समस्या है. लोगों का आरोप है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में विकास को लेकर तमाम वादे करती है. लेकिन उनके निगम पार्षद और विधायक इलाके में नजर नहीं आते. दोनों एक ही पार्टी के होने के बावजूद भी इलाके की स्थिति काफी खराब है. लोगों को गंदगी से गुजरना पड़ रहा है.

इलाके में बीमारी फैलने का डर

देख सकते हैं किस तरह से रोड पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. लोगों का कहना है कि वैसे भी वह कोरोना महामारी से उबर नहीं पा रहे हैं और दूसरी तरफ गंदगी से इलाके में बीमारी फैलने का डर है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के कोरोना अस्पताल में खाली हैं 900 से ज्यादा आईसीयू/वेंटिलेटर बेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details