नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना महामारी में हाहाकार मचा रखा है, वहीं दूसरी तरफ यह तस्वीर दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के खिड़की एक्सटेंशन की है, जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यह तस्वीर खिड़की एक्सटेंशन की है. जहां पर सड़क पर पिछले कई दिनों से कोई सफाई कर्मचारी सफाई के लिए नहीं आ रहा है.
ईटीवी भारत की टीम ने जब खिड़की एक्सटेंशन इलाके में रह रहे लोगों से बात की तो उनका साफ कहना है कि है बीते कई दिनों से सफाई नहीं हुई है. रोड पर कचरा डला हुआ है जिससे गंदगी आप देख सकते हैं. इससे इलाके में बीमारी भी फैल सकती है. लेकिन जिस तरह इस समय कोरोना महामारी की वजह से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ इस गंदगी से लोग भी बीमार हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन, देखें ये रिपोर्ट...
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां की निगम पार्षद भी आम आदमी पार्टी से हैं और विधायक भी आम आदमी पार्टी से हैं. लेकिन फिर भी यहां पर सफाई समय से नहीं होती है. सड़क किनारे गंदगी का अंबार लगा रहता है. जिसके चलते लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
निगम पार्षद से कई बार शिकायत की