दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भाटी माइंस: नगर निगम अस्पताल के बाहर लगा कूड़े का अंबार - भाटी माइंस कूड़े का अंबार

छतरपुर क्षेत्र के भाटी माइंस में बने दक्षिणी दिल्ली के स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने वाली मुख्य सड़क पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जिससे यहां से आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही यहां आवारा पशु अपना ठिकाना बनाते नजर आ रहे हैं.

भाटी माइंस
भाटी माइंस

By

Published : Apr 27, 2021, 7:35 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र के भाटी माइंस में बने दक्षिणी दिल्ली के स्वास्थ्य केंद्र में जहां लोग दवाई लेने आते हैं और अपना स्वास्थ ठीक करने के लिए आते हैं.

वहीं ठीक इसके सामने फैली गंदगी उल्टा लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ती नजर आ रही है. यहां कूड़े के ढेर लगने से आवाजाही करने वाले सभी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यहां आवारा पशु अपना ठिकाना बनाते नजर आ रहे हैं.

सफाई व्यवस्था चौपट

स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने लगे कूड़े की वजह से यहां गंदगी का माहौल बना हुआ. साथ ही यहां आवारा पशु अपना ठिकाना बनाते जा रहे हैं. इस स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने भाटी माइंस गांव की मुख्य सड़क है, जहां गंदगी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, लेकिन प्रशासन इससे बेखबर सा दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details