दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर: शराब तस्कर गिरफ्तार, 1284 क्वार्टर अवैध शराब जब्त - अंबेडकर नगर पुलिस का शराब तस्करों के खिलाफ अभियान

साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से 1284 क्वार्टर बरामद किए गए है.

Liquor smuggler arrested in Ambedkar Nagar
अंबेडकर नगर में शराब तस्कर गिरफ्तार,

By

Published : Jan 2, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 8:50 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामलें में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से 1284 क्वार्टर बरामद किए गए है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन के रुप में की गई है, जो संजय कैंप दक्षिणपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है.

अंबेडकर नगर में शराब तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान

लगातार क्षेत्र में बढ़ते अवैध शराब तस्करी के मामलों को देखते हुए एसीपी विजय चंदेल ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में इलाके मे गश्त के लिए एक टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर संतोष रावत, एटीओ पीएसआई दीपक, कॉन्स्टेबल दीपक, लखन और धर्मवीर को शामिल किया गया. टीम इलाके में गश्त के दौरान करीब 10.30 बजे झुग्गी संजय कैंप के पास पहुंची, जहां एक व्यक्ति बच्चों के साथ-साथ वयस्क व्यक्ति को भी अवैध शराब बेच रहा था. इस बीच उसने पुलिस को देखा और भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों कांस्टेबल ने उसे पकड़ लिया.

Last Updated : Jan 17, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details