नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के श्री राम चौक मदनपुर खादर के पास से कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर हरियाणा से तस्करी की शराब की खेप लेकर वैन से दिल्ली जा रहा था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्कर को धर दबोचा.
हालांकि मुख्य शराब तस्कर की तलाश में पुलिस अभी भी जुटी है. साउथ दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने बताया की गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर की पहचान पंकज शर्मा के रूप में हुई है.
हरियाणा का रहने वाला है तस्कर
पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है. तस्कर सोमवार सुबह वैन में फरीदाबाद से शराब की खेप लेकर आ रहा था. तभी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान उसे दबोच लिया और वैन से 4600 क्वार्टर देसी शराब, 384 क्वार्टर अंग्रेजी शराब और 24 हाफ बरामद किए गए हैं.
मुख्य तस्कर को पकड़ने में जुटी पुलिस
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बहादुरगढ़ के शराब तस्कर ओमप्रकाश के लिए शराब की सप्लाई करता था और उससे कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात हुई थी. हर चक्कर पर मुख्य तस्कर ओमप्रकाश आरोपी को 5000 रुपए देता था. फिलहाल पुलिस की कोशिश अब मुख्य तस्कर को पकड़ने की है. उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.