नई दिल्ली: राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को लेकर लगातार कांग्रेसी नेता आवाज उठा रहे हैं और उनकी मांग है कि राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस लें. इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली के कार्यकर्ताओं सहित अन्य राज्यों से आए सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय में अनशन पर बैठे गए हैं.
राहुल गांधी कांग्रेस का नेतृत्व करने में सक्षम, हार की जिम्मेदारी सभी की- लिलोठिया - rajesh lilotjia
दिल्ली के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने अपने समर्थकों के साथ मांग उठायी है कि राहुल गांधी कांग्रस का नेतृत्व करने में सक्षम हैं.
राजेश लिलोठिया ने बताया कि राहुल गांधी कांग्रेस का नेतृत्व करने में सक्षम हैं और लोकसभा चुनाव में जिस तरीके के परिणाम मिले हैं उसमें सभी की जिम्मेदारी एक समान होनी चाहिए. इसलिए सिर्फ राहुल गांधी जी क्यों इस्तीफा दें. उन्होंने बताया कि शुरुआत मेरे द्वारा की गई थी और इस कड़ी में हम लगातार यह मांग करते रहेंगे कि राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस लें. नहीं तो हम सभी लोग एक साथ इस्तीफा दे देंगे.
लगातार चलेगा अनशन
लिलोठिया ने बताया कि यह अनशन व्यक्तिगत है जिसको लगता है कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे भी रहना चाहते हैं वो लोग यहां पर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि दिल्ली के कार्यकर्ता इसमें मौजूद नहीं है. बल्कि अलग-अलग राज्यों से भी यहां पर लोग पहुंचे हैं. राहुल गांधी का नेतृत्व ही कांग्रेस को आगे ले जाएगा इसलिए हमारी मांग है कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे को वापस लें.
फिलहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे की पेशकश को वापस लेते हैं या नहीं.