नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अभी मूसलाधार बारिश भी नहीं हुई कि सड़कें धसने लगी हैं. प्रगति विहार में मंगलवार को हुई हल्की बारिश से ही सड़क धंस गई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सीजीओ कॉम्प्लेक्स प्रगति विहार की बात करें तो यहां पर हाईवे धंस चुका है. हालांकि सूचना मिलते ही एमसीडी की टीम मौके पर पहुंची और जहां सड़क धंसी हुई थी, उस जगह को बैरिकेड कर दिया गया.
हल्की बारिश के बाद ही धंस गई राजधानी की सड़कें, सरकारी एजेंसियों की खुली पोल! - ईटीवी भारत
दिल्ली में हल्की बारिश से ही ज्यादातर इलाकों की सड़कें ध्वस्त हो गई हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एजेंसियों पर उठ रहे सवाल ETV BHARAT
एजेंसियों पर उठ रहे सवाल
बता दें कि सड़क को धंसे हुए 2 दिन बीत गए हैं, इसके बावजूद एमसीडी और पीडब्लयूडी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इस तरह हल्की बारिश से ही सड़क का धंस जाना कहीं ना कहीं एजेंसियों के काम पर सवाल उठाता है.