नई दिल्ली:चिराग दिल्ली में फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 2 अक्टूबर को किया था. अवसर था महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का. फुटओवर ब्रिज तो ठीक है, लेकिन लिफ्ट की वजह से दिक्कत है.
बता दें कि चिराग दिल्ली में स्थित मिलेनियम पार्क के पास दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फुटओवर ब्रिज बनवाया है. इसका मुख्य उद्देश्य था कि लोगों को रोड क्रॉस करने में दिक्कत ना हो.
ब्रिज तो बन चुका है. लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं, लेकिन बुजुर्गों और दिव्यांगों को लिफ्ट चालू ना होने के चलते परेशानी की सामना करना पड़ रहा है.
'लिफ्ट है, पर चालू नहीं है'
हालांकि सरकार की तरफ से लिफ्ट भी बनवाई गई है. ये सोचकर कि दिव्यांगों और बुजुर्गों को परेशानी ना हो. मलाल ये है कि ये लिफ्ट आज तक चालू नहीं हो पाई. आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो टेक्नीशियन भी वहां पहुंचा. टेक्नीशियन किसी तरह लिफ्ट के गेट को बंद कर रहा है.