नई दिल्ली:देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी इस जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. इसी क्रम में रविवार को अंबेडकर नगर विधानसभा में स्थित विराट ग्राउंड में लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से बने उत्सव स्थल पंडाल का शुभारंभ उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने किया. इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
अंबेडकर नगर विधानसभा के उत्सव पंडाल में धार्मिक या शादी विवाह समारोह लोग सस्ते दरों पर कर सकेंगे. दिल्ली में मैरिज हॉल बुक करना एक चुनौती होती है, क्योंकि रेट काफी ज्यादा होते हैं. गरीब लोगों के लिए यह एक बड़ी सौगात है, जो उपराज्यपाल और सांसद रमेश बिधूड़ी ने दी है.
"इस सितंबर पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों को 2 परियोजनाओं भारत मंडपम और यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर का उपहार दिया है, जो अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के साथ-साथ पर्यटन स्थल के रूप में दिल्ली के पर्यटन को काफी बढ़ावा देगा. लाखों नई नौकरियां पैदा करेगा".