नई दिल्ली: ओडिशा के पुरी में मंगलवार से विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है. ऐसे में इस रथ यात्रा की धूम सिर्फ ओडिशा में ही नहीं, बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में भी है. यहां भी भगवान जगन्नाथ यात्रा को बड़े ही धूमधाम से हर साल निकाला जाता है. कई किलोमीटर की इस रथ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु अपनी श्रद्धा लेकर आते हैं और भगवान जगन्नाथ से अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं.
दिल्ली के हौज खास में स्थित श्री भगवान जगन्नाथ मंदिर में आज सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी श्रद्धा लेकर इस रथ यात्रा में शामिल हुई. वहीं दोपहर को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना और डीडीए के चेयरमैन समेत मालवीय नगर से विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती शामिल हुए.
एलजी विनय सक्सेना ने यात्रा के दौरान बताया कि वह आज बहुत ही खुश है और अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली मानते हैं कि आज वह इस श्री जगन्नाथ यात्रा में शामिल हैं. उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा और उन्होंने देश के सुख और समृद्धि लिए मनोकामना भी मांगी.