दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में जाम का होगा काम तमाम! LG ने PWD की इन बड़ी योजनाओं को दी मंजूरी - ASHUTOSH JHA

कई बिजी कॉरिडोर्स पर यातायात सुगम बनाने के लिए यूटीपैक ने पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है.  इसमें सड़क पर बने जगह-जगह क्टस को बंद करना, रोहतक रोड पर नए फ्लाईओवर के निर्माण को अनुमति, अंडर पास और प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के आसपास सुरक्षित पैदल मार्ग का निर्माण करना शामिल है.

कई योजनाओं को दी मंजूरी

By

Published : Jun 20, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 11:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में आम लोगों की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग ने कई योजनाओं को स्वीकृति दी है. जिसके तहत कई बिज़ी रोड पर ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे. साथ ही इन योजनाओं के पूरे होने से जनता को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी.

अब दिल्ली में जाम का होगा काम तमाम!

कई बिजी कॉरिडोर्स पर यातायात सुगम बनाने के लिए यूटीपैक ने पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है. इसमें सड़क पर बने जगह-जगह कट्स को बंद करना, रोहतक रोड पर नए फ्लाईओवर के निर्माण को अनुमति, अंडरपास और प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के आसपास सुरक्षित पैदल मार्ग का निर्माण करना शामिल है.

LG ने PWD की कई योजनाओं को दी मंजूरी

LG ने दी मंजूरी

इन योजनाओं को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दी गई है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इन योजनाओं के पूरे हो जाने से ट्रैफिक काफी हद तक सुगम होगा और जाम से निजात मिलेगी. इससे ना सिर्फ वाहन चालकों को बल्कि पैदल यात्रियों को भी काफी सुविधाएं होंगी.

LG ने मंजूर की योजनाएं

पीरागढ़ी-रोहतक रोड कॉरिडोर को अनुमति
बैठक में रोहतक रोड NH10 (ज्वाला हेड़ी मार्केट की लालबत्ती से ज्वालापुरी लालबत्ती तक) स्थानीय इलाकों को जोड़ने के लिए लेफ्ट टर्न को फ्री करने का फैसला लिया गया है. इसमें पंजाबी बाग, मुंडका, पश्चिम विहार, नांगलोई एवं अन्य क्षेत्रों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. पीरागढ़ी बाहरी रिंग रोड पर महत्वपूर्ण चौराहा है, यातायात के लिए इस कॉरिडोर को सुगम बनाने के लिए रोहतक रोड पर एक फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है.

दो अंडरपास का भी होगा निर्माण
चौधरी बलबीर सिंह मार्ग पर लेफ्ट टर्न के लिए दो अंडर पास बनाए जाएंगे. जिसमें यू टर्न की व्यवस्था होगी.

बैठक में पीरागढ़ी जंक्शन के सुधार के साथ ही मंगोलपुरी की ओर जाने वाली बाहरी रिंग रोड के साथ बने रेलवे ओवरब्रिज के विस्तार का निर्णय लिया गया है.

इसके साथ ही भविष्य में बनने वाले मेट्रो स्टेशनों के आसपास सुरक्षित पैदल मार्ग विकसित किया जाएगा. पीडब्ल्यूडी के इस प्रस्ताव पर पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए रोहतक रोड NH10 को लालबत्ती फ्री किया जाएगा.

Last Updated : Jun 20, 2019, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details