दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा तेंदुआ, 40 लोगों की टीम कई घंटे से पकड़ने में जुटी

Leopard spotted in Delhi Sainik Farm: दिल्ली के सैनिक फार्म में तेंदुआ दिखने से दहशत मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ की टीम के अलावा RWA ने सुरक्षा गार्ड की तैनाती कर दी गई. लगभग 40 लोगों की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी है. दो केज बनाकर तेंदुए को ट्रैप करने का प्रयास जारी है.

दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा तेंदुआ
दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा तेंदुआ

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2023, 4:23 PM IST

दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा तेंदुआ

नई दिल्ली:दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाका सैनिक फार्म में तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है. जैसे ही इस मामले की जानकारी आसपास के लोगों को मिली खबर आग की तरह फैल गई. इलाके में लोगों की भीड़ जमा होने लगी. मौके पर दिल्ली पुलिस, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ की टीम के अलावा वहां पर RWA के द्वारा तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड की टीम भी पहुंच गई .लगभग 40 लोगों की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी है.

ये भी पढ़ें :तेंदुए ने आठ साल के बच्चे को बनाया निवाला, 12 दिनों में तीन मासूमों का कर चुका शिकार, ग्रामीणों में दहशत

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सैनिक फार्म में दिखने के बाद तेंदुआ सैनिक फार्म के साथ वाले जंगल में घुस गया है. जहां पर वन विभाग की टीम ने दो जगहों पर बड़े बड़े दो जाल लगाए हैं ताकि तेंदुए को ट्रैप किया जा सके .पूरी टीम तेंदुआ को ढूंढने और उसे पकड़ने में लगी हुई है. क्योंकि जिस तरीके से इलाके में तेंदुआ घुस आया है उससे पूरे इलाके में दहशत है.

तेंदुआ बड़ा है इसलिए यहां रह रहे लोग काफी दहशत में है. क्योंकि अकेले किसी के लिए तेंदुए के हमले से बचना बहुत मुश्किल है. अगर कोई भी उसके सामने आ जाएगा तो तेंदुए उसको पूरी तरह उसे अपने चपेट में ले सकता है.

इलाके के लोगों में दहशत को देखते हुए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी सुबोध ने बताया कि यहां दो टीम मौजूद है और छानबीन की जा रही है. जो तेंदुआ देखा गया है वह 80 से 90 किलो वाला फुल साइज वजन वाला तेंदुआ है. इसलिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. ताकि तेंदुआ आवाज की वजह से छिपा ही रह जाए और सर्च टीम को उसे पकड़ने में परेशानी हो सकती है.

ये भी पढ़ें :एक सप्ताह में दो मासूमों को तेंदुए ने बनाया निवाला, वन विभाग के अधिकारियों पर बीजेपी विधायक, कहा-गोली मार दो

ABOUT THE AUTHOR

...view details