दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Lectrix EV : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लेक्ट्रिक्स स्कूटी प्रदूषण को करेगा कम

लेक्ट्रिक्स ईव ने बुधवार को दिल्ली में एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जो दिल्ली में काफी हद तक प्रदूषण की समस्या समाप्त कर सकती है. नेविगेशन सुविधाओं से युक्त इस स्कूटी में 97 खूबियों का दावा किया जा रहा है जिसमें एंटी थेफ्ट सिस्टम, बिना चाभी मोबाइल फोन से स्टार्ट, वॉइस से स्टार्ट, मोबाइल चार्जर शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 7:29 AM IST

नई दिल्ली: लेक्ट्रिक्स ईव ने बुधवार को दिल्ली में एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्रदर्शित किया जो दिल्ली में काफी हद तक प्रदूषण की समस्या समाप्त कर सकती है. नेविगेशन सुविधाओं से युक्त इस स्कूटी में 97 खूबियों का दावा किया जा रहा है, जिसमें एंटी थेफ्ट सिस्टम, बिना चाभी मोबाइल फोन से स्टार्ट, वॉइस से स्टार्ट, मोबाइल चार्जर शामिल है. नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एलएक्सएल को पेश करते हुए कंपनी की तरफ से कहा गया कि पिछले तीन साल में वह अपने परिचालन पर 300 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही कर चुकी है.

लेक्ट्रिक्स ईव के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय कुमार ने कहा कि कंपनी को अपने कारोबार का विस्तार करने और नए उत्पादों की पेशकश के लिए करीब 500 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि हम अपनी भावी वृद्धि के वित्तपोषण के लिए अगले साल यह राशि जुटाने के बारे में सोचेंगे. उन्होंने कहा कि इस पूंजी का इस्तेमाल नए उत्पाद बाजार में उतारने, मौजूदा ढांचे की देखभाल के लिए जरूरी पूंजीगत व्यय और बिक्री नेटवर्क के विस्तार में किया जाएगा.

विजय कुमार ने कहा कि कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खंड में कदम रखने की भी योजना है। इसके अलावा कुछ अन्य खंडों में भी कदम रखने की तैयारी है. कंपनी की नई पेशकश एलएक्सएल को 1.03 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है. कंपनी को करीब 50,000 इकाइयों की बिक्री करते हुए तीन-पांच प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है. उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कई नई खूबियों से लैस होने का दावा करते हुए कहा कि यह एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकता है. इसकी आपूर्ति 16 अगस्त से शुरू हो जाएगी. वहीं, इस स्कूटी में 97 खूबियों का दावा किया जा रहा है जिसमें एंटी थेफ्ट सिस्टम, बिना चाभी मोबाइल फोन से स्टार्ट, वॉइस से स्टार्ट, मोबाइल चार्जर शामिल है.

ये भी पढ़ें :Tomato on Paytm : पेटीएम से घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करें टमाटर, 70 रुपये में मिलेगा 1 किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details